Student Login

Enquire Now

Online Registration

Email

August 25, 2021

Category - Events

ऑनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता कक्षा नौवीं से बारहवीं

दी मॉडर्न स्कूल ई.सी.एन.सी.आर. दिल्ली की ओर से 25 अगस्त 2021 को ‘ऑनलाइन हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता’ का आयोजन ज़ूम एप के माध्यम से किया गया। वर्तमान परिवेश में इस प्रतियोगिता के आयोजन का अभिप्राय छात्रों के मध्य प्रतिस्पर्धा की अभिरुचि जागृत करना था। इस प्रतियोगिता का विषय था – ‘विद्यार्थियों को बिना परीक्षा लिए क्रमोन्नत करना उचित है या नहीं।’ 

इस प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं से लेकर बारहवीं तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों की सहभागिता वाद-विवाद प्रतियोगिता में सराहनीय व ज्ञानवर्धक रही। परीक्षा न लेने के संदर्भ में मुख्य बिन्दु इस प्रकार थे – वर्तमान परिप्रेक्ष में परीक्षा न लेना ही एकमात्र विकल्प, छात्रों में बढ़ती अनुशासन हीनता, योग्यता व श्रम की कमी, व्यावहारिक शिक्षा का अभाव, छात्रों में प्रतिस्पर्धा की कमी आदि। परीक्षा के संदर्भ में मुख्य बिन्दु इस प्रकार थे – शिक्षा का निःसन्देह एकमात्र असरकारक माध्यम, ज्ञान की वृद्धि में सहायक, अध्यापक तथा छात्रों में परस्पर जुड़ाव, छात्रों में परस्पर प्रतिस्पर्धा की भावना, छात्रों का उचित मूल्यांकन आदि।

इस प्रतियोगिता की सभापति श्रीमती आभा सदाना प्रधानाचार्या थी। निर्णायक मण्डल में श्रीमती नीलम डावर तथा श्रीमती नीरज शर्मा की विवेकपूर्ण उपस्थिति रही। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यापकों तथा अभिभावकों का योगदान प्रशंसनीय रहा। इस प्रतियोगिता हेतु पोस्टर का निर्माण नौवीं कक्षा के अयान गुप्ता द्वारा तथा निमंत्रण पत्र का निर्माण कक्षा दसवीं की छात्रा हिरण्यमयी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का मंच संचालन कक्षा बारहवीं की छात्रा देवांशी ने किया।

हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता में सर्वोत्तम सदन का स्थान ‘शिवालिक सदन’ को मिला।

क्र.स. विद्यार्थी का नाम कक्षा सदन उपलब्धि
1. पुलकित वर्मा – पक्ष S7C शिवालिक सर्वश्रेष्ठ वक्ता
2. ताविशी धीर – विपक्ष S7C शिवालिक सर्वश्रेष्ठ वक्ता
3. ध्रुव बंसल - अवरोधक S7A विंध्याचल श्रेष्ठ प्रश्नकर्ता
4. रितेश अंतिल S7B हिमाचल प्रोत्साहन पुरस्कार

 

#
Contact Us