Student Login

Online Registration

Email

July 13, 2022

Category - Events

Hindi Inter house Debate competition

13 जुलाई 2022 को ‘अंतर सदन वाद-विवाद प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय था – ‘पाश्चात्य संस्कृति का अंधा अनुकरण उचित है या नहीं।’ प्रतियोगिता में कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों की सहभागिता वाद-विवाद प्रतियोगिता में सराहनीय रही। पाश्चात्य संस्कृति हमारे विकास में अमूल्य योगदान दे रही है परंतु इसका अंधा अनुकरण गलत है। कोई भी देश अपनी संस्कृति को भूलकर विकास की ओर अग्रसर नहीं हो सकता। इस प्रतियोगिता की सभापति श्रीमती आभा सदाना प्रधानाचार्या थी। निर्णायक मण्डल में श्रीमती नीलम डावर तथा श्रीमती नीरज शर्मा की विवेकपूर्ण उपस्थिति रही। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यापकों तथा छात्रों का योगदान प्रशंसनीय रहा। प्रतियोगिता का मंच संचालन कक्षा आठवीं की छात्रा आश्वी व तनिष्ठा द्वारा किया गया।

हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता में सर्वोत्तम सदन का स्थान ‘विंध्याचल सदन’ को मिला।

क्र.स. विद्यार्थी का नाम कक्षा सदन उपलब्धि
1.

वारिणी पोद्दार – पक्ष

S3 हिमाचल सर्वश्रेष्ठ वक्ता
2.

अथर्व वत्स – विपक्ष

S3 विंध्याचल सर्वश्रेष्ठ वक्ता
3.

सानवी – अवरोधक

S3 शिवालिक सर्वश्रेष्ठ वक्ता

 

#
Contact Us