October 26, 2023
Category - Events
Hindi Rhyme Recitation
हिंदी वाचन कौशल को निखारने के लिए, बच्चों का आत्मविश्वास तथा मातृभाषा के प्रति रुचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दी माडर्न स्कूल,ई.सी.एन.सी.आर द्वारा २७अक्टूबर,२०२३ को कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के छात्रों के लिए कविता वाचन गतिविधि का आयोजन किया गया ।इस गतिविधि में सभी छात्रों ने अपनी कविताएँ प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत की ।इस गतिविधि द्वारा छात्रों के वाचन, श्रवण कौशल व मातृभाषा को सीखने के प्रति रुचि का विकास हुआ ।सभी छात्रों ने इस गतिविधि का भरपूर आनंद उठाया ।


