April 25, 2025
Category - Events
Hindi Rhyme Recitation (Nur-KG)
हिंदी वाचन कौशल को निखारने के लिए, बच्चों का आत्मविश्वास तथा मातृभाषा केप्रति रुचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दी माडर्न स्कूल,ई.सी.एन.सी.आर द्वारा अप्रैल २५ २०२५ को प्रे प्राइमरी के छात्रों के लिए कविता वाचन गतिविधिका आयोजन किया गया ।इस गतिविधि में सभी छात्रों ने अपनी कविताएँ प्रभावशालीढंग से प्रस्तुत की ।इस गतिविधि द्वारा छात्रों के वाचन, श्रवण कौशल व मातृभाषा कोसीखने के प्रति रुचि का विकास हुआ ।सभी छात्रों ने इस गतिविधि का भरपूर आनंदउठाया ।