August 31, 2022
Category - Events
Hindi Story Telling Activity Nur - P2
३१ अगस्त ,२०२२ को कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के छात्रों के लिए कहानी वाचन गतिविधि का आयोजन किया गया ।इस गतिविधि में सभी छात्रों ने रंगमंच की सामग्री का प्रयोग करके प्रभावशाली प्रस्तुति दी ।छात्रों ने कहानी से मिलने वाली नैतिक शिक्षा को समझा व अन्य छात्रों को भी समझाया ।इस गतिविधि द्वारा छात्रों की वाचन कौशल व सृजनात्मकता का विकास हुआ ।