Student Login

Online Registration

Email

August 20, 2024

Category - Events

Inter School Competition

मॉडर्न स्कूल, ई.सी.एन.सी.आर के कक्षा चौथी और पांचवीं के छात्रों ने  अंतर विद्यालय साहित्य प्रतियोगिता में भाग लिया।यह  प्रतियोगिता २५ मई २०२४ को द मॉडर्न स्कूल, वसंत विहार,  नई दिल्ली में आयोजित की गई।इस  प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन  किया।छात्रों को भाषा पर अपना कौशल दिखाने व अपनी रचनात्मकता को उजागर करने और टीम भावना का प्रदर्शन करने अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने दोहा प्रतियोगिता ,शुद्ध वर्तनी व विज्ञापन प्रस्तुति प्रतियोगिता में  भाग लिया । अपनी प्रतिभा व  भाषा कौशल का उत्तम प्रदर्शन किया।

 

#
Contact Us