Student Login

Online Registration

Email

September 11, 2023

Category - Events

Special Assembly on Hindi Diwas

दी मॉडर्न स्कूल ई.सी.एन.सी.आर. में 11 सितम्बर,23 को हिंदी दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा का

आयोजन किया गया। इस समारोह में छात्रों को हिंदी दिवस के महत्व के बारे में बताया गया इस अवसर

पर छात्रों ने कविता, गीत, सुविचार तथा हिंदी की महत्तापर भाषण दिया। इस समारोह में छात्रों को हिंदी

भाषा के महत्त्व के विषय में बताया गया कि हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा ही नहीं हमारा सम्मान हैं और हमें

हिंदी भाषा पर गर्व होना चाहिए और यह बताया हिंदी हमारी संस्कृति जड़े हैं इसलिए आज के समय में

अपनी संस्कृति से जुड़ने के लिए तथा अपनी विरासत को पहचानने केलिए हमें हिन्दी की आवश्यकता है। अपनी प्रस्तुति के द्वारा छात्रों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की हिंदी के प्रति रूचि उत्पन्न करना तथा अपनी राष्ट्र भाषा पर गर्व का अनुभव करना था।

 

#
Contact Us