Student Login

Online Registration

Email

July 28, 2021

Category - Events

ऑनलाइन कविता-पाठ प्रतियोगिता

दी मॉडर्न स्कूल दिल्ली की ओर से 28 जुलाई 2021 को ‘ऑनलाइन हिन्दी कविता पाठ प्रतियोगिता’ का आयोजन ज़ूम एप के माध्यम से किया गया। इस प्रतियोगिता के विषय थे – ‘देशभक्ति, पर्यावरण व महापुरुषों पर कविता’।

इस प्रतियोगिता में कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों की सहभागिता कविता प्रतियोगिता में सराहनीय व ज्ञानवर्धक रही। पर्यावरण कविता के मुख्य बिन्दु इस प्रकार थे – वायु प्रदूषण व जल प्रदूषण में सुधार, पर्यावरण समृद्धि। देशभक्ति की कविताओं ने दर्शकों को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया तथा महापुरुषों पर आधारित कविताओं के माध्यम से जीवन उपयोगी सीख दी।  

इस प्रतियोगिता की सभापति श्रीमती आभा सदाना प्रधानाचार्या थी। निर्णायक मण्डल में श्रीमान  सौरभ शुक्ला तथा श्रीमती नीरज शर्मा की विवेकपूर्ण उपस्थिति रही। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यापकों तथा अभिभावकों का योगदान प्रशंसनीय रहा। प्रतियोगिता हेतु आकर्षक पोस्टर का निर्माण कक्षा आठवीं के छात्र शौर्य गर्ग द्वारा किया गया तथा प्रतियोगिता का मंच संचालन कक्षा बारहवीं के छात्र पुलकित वर्मा ने किया।

हिन्दी कविता पाठ प्रतियोगिता में सर्वोत्तम सदन का स्थान ‘हिमालय सदन’ को मिला।

क्र.स. विद्यार्थी का नाम कक्षा सदन उपलब्धि
1. कृशांग सबरवाल S3 हिमाचल प्रथम स्थान
2. आयरा दलपतिया S3 हिमाचल द्वितीय स्थान
3. तनिष्ठा गोस्वामी S2 हिमाचल तृतीय स्थान
4. ओजस्वी जोशी S2 शिवालिक तृतीय स्थान
5. शिवेन भटनागर S4 विंध्याचल तृतीय स्थान

#
Contact Us