Student Login

Online Registration

Email

December 26, 2021

Category - Events

विश्व रंग प्रतियोगिता

बाल साहित्य ,कला व संगीत उत्सव विश्व रंग दूसरा संस्करण(GET SET PARENTS)प्रतियोगिता दिनांक १२.१२.२१ को आयोजित करवाई गई थी |जिसमें मितांशु कक्षा (P4C) के छात्र  ने स्वरचित देशभक्ति  कविता  ‘शहीदों में मेरा भी नाम आए'   में सहायक सामग्री का प्रयोग करते हुए उत्तम तरीके से  कविता का प्रस्तुतिकरण   किया और   कविता वाचन प्रतियोगिता(श्रेणी-बी) में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा माही सूद कक्षा (P5B)की छात्रा ने स्वरचित  कहानी विषय ‘लालच बुरी बला'  में सहायक सामग्री का प्रयोग करते हुए  कहानी को उत्तम तरीके से प्रस्तुत किया तथा कहानी वाचन प्रतियोगिता (श्रेणी-बी)में दूसरा स्थान प्राप्त किया है |

 कविता वाचन प्रतियोगिता(1st)(श्रेणी-बी)- मितांशु

कहानी वाचन प्रतियोगिता(2nd)(श्रेणी-बी)- माही सूद

#
Contact Us